12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पेयजल की समस्या हो तो टोल फ्री नंबर पर करें फोन

पेयजल की समस्या हो तो टोल फ्री नंबर पर करें फोन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रीष्मकाल में किसी भी नागरिक को पेयजल संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े। इस विषय में सचिव श्री शैलेश बगौली ने जानकारी दी कि विभागीय स्तर पर नियंत्रण कक्षों की नियमित समीक्षा की जा रही है। शैलेश बगौली ने बताया कि राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4100 तथा 1916 पूर्व से ही क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थानीय स्तर पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु राज्य के सभी 13 जनपदों में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

उन्होंने बताया कि इन कन्ट्रोल रूमों में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर त्वरित समाधान कराया जा रहा है। सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सभी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रदेश में पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु व्यापक स्तर पर नियंत्रण कक्ष (Control Room) की स्थापना की गई है।

जनपद अनुसार देहरादून से सतेन्द्र कुमार गुप्ता – 0135-2676260, टिहरी: प्रशांत भारद्वाज – 01376-232154, उत्तरकाशी: एल.सी. रमोला – 01374-222206

हरिद्वार:  विपिन कुमार – 01334-226360 / 262099, पौड़ी: शिव कुमार राय – 01368-222015

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

चमोली:  सुशील सैनी – 01372-25234

रुद्रप्रयाग: अयनीश एम. पिल्लई – 01364-233226 को कन्ट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है।

नैनीताल से रविशंकर लोशाली – 05946-220776, उधमसिंह नगर:  तरुण शर्मा – 05944-243711, अल्मोड़ा:  नीरज तिवारी – 05962-234049,

बागेश्वर:  चन्दन सिंह देवरी – 05963-222038, पिथौरागढ़:  सुरेश चंद जोशी – 05964-225237 और चंपावत:  बिलाल यूनुस – 05965-230485 को कन्ट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है।