9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नकल माफिया हाकम सिंह फिर गिरफ्तार

नकल माफिया हाकम सिंह फिर गिरफ्तार

उत्तराखण्ड पुलिस ने नकल विरोधी कानून के तहत एक बड़े घोटाले का भण्डाफोड़ करते हुए हाकम सिंह व उसके साथी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर अभ्यर्थियों को धोखा देकर उन्हें परीक्षा में पास कराने का वादा कर रकम वसूलने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षाओं में पास करवा देने के बहाने अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख रुपये तक की रकम की मांग की थी। उनका कथित तरीका ऐसा था कि यदि अभ्यर्थी स्वतः चयनित हो जाते तो रकम हड़प ली जाती और यदि अभ्यर्थी सफल नहीं होते तो उक्त रकम अगले अभियार्थी के लिए या भविष्य की परीक्षा में एडजस्ट करने के नाम पर रखी जाती, जिससे अभ्यर्थियों को धोखा दिया जा रहा था।

See also  हिमालय निनाद उत्सव में शामिल हुए सीएम धामी

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पूरे प्रकरण में परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता भंग होने का कोई संशय नहीं है ।

ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब UKSSSC की अगामी परीक्षा कल आयोजित की जानी है। पुलिस ने अभ्यर्थियों और आम जनता को आश्वासन दिया है कि कल की परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और गोपनीयता बनाये रखते हुए करायी जाएगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की परीक्षा केंद्रों में की गई है