16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बैंकर्स समिति की बैठक में दिए गए अहम निर्देश

बैंकर्स समिति की बैठक में दिए गए अहम निर्देश

वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक ली। इस दौरान वित्त सचिव ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो अनुपात कम है, वे बैंक इफेक्टिव मॉनिटरिंग प्लान बनाकर सीडी रेश्यो अनुपात बढ़ाएं।

बैठक में वित्त सचिव ने लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित और इफेक्टिव डिजिटल बैंकिंग सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर इलेक्ट्रिसिटी अथवा नेट कनेक्टिविटी के इश्यू हैं उनका तत्काल समाधान करें। वित्त सचिव ने निर्देश दिए कि बैंकिंग मित्र लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचे तथा लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कराएं और उनको फैसिलिटेट करें।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

वित्त सचिव ने कॉर्पोरेट बैंकों को भी सरकारी बैंकों और कोऑपरेटिव बैकों की तरह आम जनमानस को डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकिग सलाहकार समिति को निर्देशित किया कि बैंकिंग सेवाओं से अनाच्छादित 10 गाँवों को आच्छादित करने हेतु यूपीसीएल, बी.एस.एन.एल. एवं उरेडा के साथ एक बैठक कर अतिशीघ्र इस मुददे का निस्तारण करें। सभी बैंकर्स और रेखीय विभाग आपसी बेहतर समन्वय से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ आम जनमानस को देना सुनिश्चित करें।

बैठक में सहायक महाप्रबंधक एसएलबीसी, उत्तराखण्ड राजीव पंत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया कि राज्य के ऋण-जमा अनुपात में सितम्बर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब ऋण जमा अनुपात 54.01% हो गया है। जिसे और अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख