8 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूर्णागिरी मेले को लेकर सीएम धामी का अहम निर्देश

पूर्णागिरी मेले को लेकर सीएम धामी का अहम निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, जनपद चम्पावत में पूर्णागिरी मेले के सम्पूर्ण क्षेत्र में भीड़ प्रबन्धन व आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से ढूलीगाड में स्मार्ट कंट्रोल रूम व सीसीटीवी निगरानी तंत्र स्थापित किये जाने और पूर्णागिरी मेला हेतु सेलागाड में बहुउद्देशीय प्रशासनिक भवन निर्माण सहित कई निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरी क्षेत्र में लाढीगाड (श्री पूर्णागिरी) पम्पिंग पेयजल योजना के निर्माण और पूर्णागिरी क्षेत्र में ढूलीगाड़/बाबलीगाड़ पम्पिग योजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने किरोडा पुल के अपस्ट्रीम से लेकर डाउनस्ट्रीम में पूर्णागिरी मार्ग के कॉजवे तक किरोडा नाले में वन विभाग के साथ सर्वे करते हुए चैनेलाइजेशन एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य लगभग 03 किमी का कार्य किये जाने तथा पूर्णागिरी टनकपुर में हुडडी नदी को बाढ़ से ग्राम छीनीगोठ की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है।

See also  धराली में युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

 

मुख्यमंत्री ने काशीपुर में केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक मार्ग चौडीकरण, डिवाइडर निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, नगर निगम काशीपुर के सम्पूर्ण परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण और नगर निगम काशीपुर के नवीन निर्मित 17 वार्डो में अवस्थापना सुविधाओं सड़क, नाला/नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विद्युत एवं पार्क निर्माण, वार्ड नं. 05 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर गौशाला निर्माण, टॉडा तिराहा पर एकीकृत प्रशासनिक भवन का निर्माण तथा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का आधुनिकीकरण कर देवभूमि के राज्य स्तरीय मॉडल कन्या इण्टरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की है।