उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं की आज दिल्ली में अहम बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उत्तराखंड से जुड़े तमाम मुद्दों पर गंभीर चिंतन हुआ। बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य करन माहरा, कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन शामिल हुए। बैठक में राज्य कार्यकारिणी को शीघ्र घोषित किए जाने पर इसमें विचार किया गया ।
इसके अलावा शंकराचार्य स्मुवामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार की निंदा की गई। साथ ही अंकिता भंडारी कांड में सीबीआई की अब तक भी कार्रवाई की कोई औपचारिक घोषणा केंद्र द्वारा न किए जाने पर भाजपा सरकार की आलोचना की। आलाकमान की ओर से सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी गई। इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम तय करने और प्लानिंग के साथ बीजेपी को घेरने के निर्देश भी दिए गए।

More Stories
शहरी विकास और आवास सुविधाओं को लेकर सचिव आर राजेश कुमार ने की अहम बैठक
जन जन की सरकार के तहत अब तक आयोजित किए गए 484 कैंप, 3 लाख 89 हजार से ज्यादा हुए शामिल
शिक्षा विभाग में,1035 सहायक शिक्षकों को सीएम धामी ने दिए नियुक्ति पत्र