29 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में वन भूमि हस्तांतरण को लेकर अहम बैठक

चमोली में वन भूमि हस्तांतरण को लेकर अहम बैठक

जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज विभिन्न परियोजनाओं हेतु वन भूमि हस्तानंतरण को लेकर वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों निरंतर फ़ॉलोअप करते हुये शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं हेतु वन भूमि हस्तानंतरण के प्रकरणों को अधिकारियों को निरंतर फॉलोअप करते हुये समय सीमा के अंदर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीए लैंड को एसडीएम के साथ समन्वय करते हुये शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग से सम्बंधित प्रकरण को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्रस्तावक के स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फरवरी माह के अंत तक सभी प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले

इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया जनपद में वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृत हेतु कुल 85 प्रकरण लंबित हैं जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के 68, आरडब्लूडी, पीएमजीएसवाई और शिक्षा विभाग के एक-एक प्रकरण लंबित है वही पेयजल निगम कर्णप्रयाग के 5, पेयजल निगम गोपेश्वर के 6 और जल संस्थान की 3 प्रकरण लंबित है। बैठक में डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश कुमार दुबे, पेयजल निगम ईई राजेश सिंह, जल संस्थान एई अरुण गुप्ता,आरडब्लूडी ईई अल्ला दिया, ईई पीडब्लूडी नवीन ध्यानी, शिक्षा विभाग से कर्मवीर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहें।