16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गरिमा दसौनी को अहम जिम्मेदारी

गरिमा दसौनी को अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी मेहरा को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए लोकसभा चुनाव में यूपी का मीडिया कॉडिनेटर बनाया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी को लोकसभा चुनाव के मद्येनजर उत्तर प्रदेश संचार विभाग का समन्वयक नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता जताई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस तरह से गरिमा दसौनी उत्तराखण्ड में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मुखरता से लड़ाई लड़ने का काम करती हैं, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी जोरदार ढंग से कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों एवं भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेगी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए योगदान देंगी।

See also  सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

गरिमा ने जताया आभार

उत्तर प्रदेष जैसे बडे राज्य का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर गरिमा माहरा दसौनी ने प्रदेश अध्यक्ष करन महारा समेत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवम कम्युनिकेशन के प्रभारी महासचिव जयराम रमेष, मीडिया एवं संचार विभाग के चैयरमैंन पवन खेड़ा, सोषल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत, उत्तराखण्ड प्रभारी कुमारी षैलजा, सह प्रभारी दीपिका पाण्डे सिंह, संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया एवं उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस की मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल का हार्दिक धन्यवाद किया है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतने का प्रयास करेंगी।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में की पूजा

इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोषी, महामंत्री विजय सारस्वत, नवीन जोषी, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, सलाहकार अमरजीत सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसवन्दिर सिंह गोगी, प्रदेष प्रवक्ता षीषपाल सिंह बिश्ट, स्वतंत्रता सैनानी प्रकोश्ट के महामंत्री अवधेष पन्त, प्रदेष आईटी के विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी , संयोजक विषाल मौर्य, वाररूम के को- चैयरमैन गोपाल सिंह गडिया, प्रदेष सचिव मंजू त्रिपाठी आदि ने भी खुषी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।