30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धराली में आपदा प्रबंधन को लेकर लेफ्ट के सवाल, सरकार को दिए अहम सुझाव

धराली में आपदा प्रबंधन को लेकर लेफ्ट के सवाल, सरकार को दिए अहम सुझाव

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद वहां चल रहे आपदा प्रबंधन और सरकार की नीतियों पर लेफ्ट ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्राउंड जीरो का दौरा कर देहरादून लौटे कामरेड इंद्रेश मैखुरी और अतुल सती ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा। आपदा प्रबंधन की खामियां गिनाईं साथ ही प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए की अहम सुझाव भी दिए। इंद्रेश मैखुरी और अतुल सती ने कहा

#धराली में सड़क आवाजाही इतने दिन बीतने पर भी सुचारू नहीं की जा सकी है.  जो सरकार सेना और सीमा की बातें करती नहीं थकती है, उसका चुनावी लाभ भी बटोरती है, उसके राज में पिछले बीस दिन से जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है।

# अभी तक हताहतों की संख्या और नुकसान का ब्यौरा नहीं दिया गया है.

# लापता अथवा मलबे में दबे लोगों की खोज प्राथमिकता में नहीं है.

# मुआवजे और पुनर्वास पर राज्य सरकार की नीति अभी भी स्पष्ट नहीं है. आईएएस अफसरों की कमेटी द्वारा क्या किया गया,इसको लेकर भी कोई स्पष्टता अभी तक नहीं है.

See also  पौड़ी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

# स्थानीय लोगों में अपने भविष्य को लेकर आशंका और असंतोष है.

# मुआवजे और पुनर्वास में न केवल धराली के आपदा प्रभावितों का ख्याल रखा जाना चाहिए बल्कि उत्तरकाशी से लेकर संपूर्ण गंगोत्री मार्ग में यात्रा पर निर्भर सभी लोगों को इसके दायरे में रखना चाहिए.

# हताहत बिहारी और नेपाली मजदूरों के आश्रितों का भी मुआवजा व पुनर्वास में ख्याल रखा जाना चाहिए.

# ये कहना कि धराली में 40-50 होटलों में से केवल पंजीकृत 9 होटलों का ही मुआवजा दिया जाएगा, निंदनीय है. ये आपदा के मारे लोगों में फूट डालने की कोशिश है. जिनका भी नुकसान हुआ है, उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

# वैकल्पिक सड़क मार्ग का सुझाव स्थानीय लोग लंबे अरसे से देते रहे हैं, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया जबकि वह आपदा के समय में उपयोगी होता।

See also  डीएम पौड़ी ने काटे धान

# आपदा प्रबंधन में लगे विभागों में आपसी तालमेल की कमी स्पष्ट दिखती है, यह पूर्व में रिणी में भी देखा गया है।

# जोशीमठ की तर्ज पर पुनर्वास जैसे जुमले उछालने के बजाए धराली के लिए अलग से नीति बनाई जाए।

# जोशीमठ के प्रभावितों का दो साल बाद भी ना पुनर्वास हुआ और ना ही स्थिरीकरण के कार्य शूरू हुए.

# ऑल वेदर रोड के नाम पर हजारों पेड़ों को काटने की योजना भविष्य में और विनाशकारी होगी. सुक्खी टॉप बायपास योजना बड़े भूस्खलन को सक्रीय करेगी.

# धराली के प्रभावितों के प्रतिनिधियों को पुनर्वास मुआवजा निर्धारण की नीति आदि तय करने में शामिल किया जाए.

# वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी जिसे नजरंदाज किया गया, इसके लिए भी जिम्मेदारी तय हो.

# वरिष्ठ भू वैज्ञानिक डॉ. नवीन जुयाल द्वारा धराली आपदा के समूचे परिदृश्य पर शोध पत्र लिखा गया है, भविष्य की योजना बनाने में उस शोध पत्र एवं अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों की सलाह को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

See also  मुख्य सचिव ने आपदा की समीक्षा की और अहम निर्देश दिए

# वाडिया इंस्टीट्यूट में बंद किए गए ग्लेशियलॉजी विभाग को पुनः शुरू किया जाए, ग्लेसियल लेक आउट बर्स्ट परिघटना के मद्देनजर यह जरुरी है.

# हिमालय में और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में विकास योजनाओं के सन्दर्भ में मौसमी बदलाव और, पर्यावरण, भूगोल भूगर्भ और पारिस्थितिकी को ध्यान में रखा जाए.

वरिष्ठ, निष्पक्ष वैज्ञानिकों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाए, जिसके द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में आपदा संभावित स्थलों का व्यापक सर्वेक्षण कराया जाए। भविष्य के दृष्टिगत वहां आपदा पूर्व सुरक्षा एवं बचाव के कदम उठाए जाएं। किसी भी तरह की योजनाओं के संदर्भ में इस कमेटी की राय को निर्णायक प्राथमिकता मिले।

थराली में हुई आपदा के हताहतों के प्रति हम शोक प्रकट करते हैं. वहां के प्रभावितों को राहत- पुनर्वास की प्रक्रिया त्वरित गति से हो तथा संपूर्ण नुकसान की भरपाई की जाए।