15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गौरीकुंड हादसे पर एक्शन में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा

गौरीकुंड हादसे पर एक्शन में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा

रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गौरीकुंड हादसे के फौरन बाद से ही एक्टिव हैं। बहुगुणा ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत रुद्रप्रयाग के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए। सौरभ बहुगुणा ने रेस्क्यू में कोई कसर ना छोड़ने के निर्देश भी दिए। सौरभ बहुगुणा लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं राहत बचाव के काम से जुड़ी हर जानकारी का अपडेट ले रहे हैं। सौरभ बहुगुणा ने प्रभावितों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जाए इसके लिए पूरी ताकत से प्रशासन काम कर रहा है।

See also  गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत

मंत्री ने बताई प्राथमिकता

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया गौरीकुंड से करीब 200 मीटर की दूरी पर भारी बारिश के चलते बीती रात हुए भूस्खलन के कारण कई लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। राहत बचाव के कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं। अधिकारी अपने पूरे दमखम के साथ धरातल पर डटे हुए हैं और सरकार के संपर्क में हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस मामले पर पैनी नज़र है। लोगों को सकुशल तलाशना और उन्हें बचाना, इस समय हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।