9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में आपदा से पीने के पानी की सप्लाई पर असर, टैंकर वाले कर रहे मनमानी, कांग्रेस ने जल संस्थान से की जल्द व्यवस्था सही करने की मांग

देहरादून में आपदा से पीने के पानी की सप्लाई पर असर, टैंकर वाले कर रहे मनमानी, कांग्रेस ने जल संस्थान से की जल्द व्यवस्था सही करने की मांग

देहरादून में आई आपदा की वजह से जगह जगह पानी की पाइप लाईनें क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराये जाने और वहीं पानी के टैंकरों की संचालकों की मनमाने दामों पर पेयजल की आपूर्ति पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक से भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा।

यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक से भेंट कर अनेक समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा और कहा कि जगह जगह पानी की लाइने शहर में आपदा के कारण पाईप लाइने क्षतिग्रस्त हो गई है और जिनकी तत्काल प्रभाव से मरम्मत किये जाने की आवश्यकता है।

See also  चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है और टैंकरों से जो पानी की आपूर्ति हो रही है घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है और पानी की क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों को शीघ्र ही ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर बिजली नहीं आ रही है उन स्थानों पर टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाए ताकि लोगों को पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि शहर में टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए और वर्तमान में टैकरों की व्यवस्था सही नहीं है क्योंकि वह लोग अपने व्यवसाय में लगे हे और अधिक दामों में लोगों को पानी बेच रहे है।

See also  कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प

उन्होंने कहा कि चौथे दिन भी पाईप लाईनों की मरम्मत नहीं हो पाई है और जहां जहां पर क्षतिग्रस्त लाइनें है वहां पर तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त पाईपों की मरम्मत की जाए।

उन्होंने कहा कि डी एल रोड, आर्यनगर, करनपुर,बंगाली मौहल्ला, नालापानी, राजेश रावत कॉलोनी, गांधी बस्ती चन्दर रोड, पूरन बस्ती, संजय कॉलोनी, मोहनी रोड, नई बस्ती बलवीर रोड, डालनवाला, नई बस्ती तेगबहादुर रोड, आराधर, बैंक कॉलोनी, नेशविला रोड, राजपुर रोड, तिलक रोड, कांवली रोड, बिन्दाल की मलिन बस्तियों, चन्दर नगर, धामावाला, कांवली सहित अन्य क्षेत्रों के लोग पेयजल आपूर्ति न होने से जूझ रहे है।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल व ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, विरेन्द्र बिष्ट, प्रमोद गुप्ता, अनूप कपूर, सोम प्रकाश वाल्मीकि, ओमी यादव, राकेश चन्द्र, नीरज नेगी, सुरेश पारछे, आशू, दीपा चौहान, नमन, अशोक, शिवकुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।