गत दिवस श्री केदारनाथ धाम में एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक हरि रुद्र सोनी पुत्र सीता शरण स्वामी कटनी मध्य प्रदेश रात्रि में अपने परिजनों से बिछड़ गया था तथा मन्दिर परिसर में इधर उधर भटक रहा था,भटकते हुए बालक चौकी केदारनाथ में तैनात आरक्षी विनय कोठारी तथा फायरमैन संदीप को मिला, जवानों द्वारा रात्रि में अत्यधिक ठंड तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बालक को चौकी में
लाया गया तथा तत्परता दिखाते हुए बालक के परिजनों को ढूंढने के प्रयास किये गये, अथक प्रयासों के पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क हो पाया पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क कर बालक के चौकी में होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, तथा परिजनों के आने पर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया, बालक को सकुशल पाकर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी