12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ में पुलिस ने बिछड़े नाबालिग को परिजनों से मिलाया

केदारनाथ में पुलिस ने बिछड़े नाबालिग को परिजनों से मिलाया

गत दिवस श्री केदारनाथ धाम में एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक हरि रुद्र सोनी पुत्र सीता शरण स्वामी कटनी मध्य प्रदेश रात्रि में अपने परिजनों से बिछड़ गया था तथा मन्दिर परिसर में इधर उधर भटक रहा था,भटकते हुए बालक चौकी केदारनाथ में तैनात आरक्षी विनय कोठारी तथा फायरमैन संदीप को मिला, जवानों द्वारा रात्रि में अत्यधिक ठंड तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बालक को चौकी में लाया गया तथा तत्परता दिखाते हुए बालक के परिजनों को ढूंढने के प्रयास किये गये, अथक प्रयासों के पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क हो पाया पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क कर बालक के चौकी में होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, तथा परिजनों के आने पर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया, बालक को सकुशल पाकर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला