13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खानपुर में विधायक उमेश कुमार ने मदरसे से हटाई सील प्रशासन ने अवैध मानकर कर दिया था बंद सच सामने आया तो हो गया खेल

खानपुर में विधायक उमेश कुमार ने मदरसे से हटाई सील प्रशासन ने अवैध मानकर कर दिया था बंद सच सामने आया तो हो गया खेल

एक हफ्ते पहले अवैध मानकर प्रशासन द्वारा सील किए गए ख़ानपुर विधानसभा स्थित ढंढेरा के बड़े मदरसे को आज प्रशासन की अनुमति से खोलने का काम किया गया है इस दौरान ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने लगे ताले को अपने हाथों से खोला ,इस दौरान धार्मिक गुरु मुफ़्ती रियासत अली , मोलाना अरशद भी मौजूद रहे । ख़ानपुर विधायक का स्वागत ढंढेरा वासियो ने फूल वर्षा से किया ।

पूरे उत्तराखंड सहित जिले में अवैध मदरसो पर सरकार के आदेश के बाद प्रशासन कारवाही कर रहा है जिसमे ढंढेरा के बड़े मदरसे को भी प्रशासन ने अवैध मानकर सील कर दिया था । जिसके बाद मदरसे के ज़िम्मेदार लोगो ने धार्मिक गुरु मुफ़्ती रियासत से बातचीत के बाद ख़ानपुर विधायक से मदद की गुहार लगायी । ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने इस बाबत जिलाधिकारी हरिद्वार से बातचीत की। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी हरिद्वार के पास मदरसों से जुड़े दस्तावेज लेकर मिला जिसमे जिलाधिकारी ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए । जांच में मदरसे के सभी दस्तावेज सही पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने मदरसे को खोलने की अनुमति जारी कर दी । जिसके बाद आज दोपहर 2 बजे ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने सील किये गए मदरसे को खोलने का काम किया । इस दौरान भारी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार पर फूलों की बरसात कर डाली और उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे । मुफ़्ती रियासत ने मंच से कहा कि हम और हमारी कौम विधायक जी की आभारी रहेगी । ऐसे जन प्रतिनिधि हमे चाहिए जो ज़ायज़ कामो पर हमारा साथ दे । विधायक उमेश कुमार ने वो करके दिखा दिया है ।

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश

मंच से ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि में सरकार और प्रशासन से कहना चाहूंगा अगर मदरसे अवैध रूप से संचलित नही उनके पास मान्यता सम्बन्धी कागज नही तो कारवाही अवश्य करे । अगर मदरसो की मान्यता है पूरे कागज़ है तो हम मदरसो पर कार्यवाही नही होने देंगे । एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर हमने देश के सबसे बड़े अधिवक्ता कपिल सिब्बल से इस मामले की पैरवी सुप्रीम कोर्ट में करने के लिए कहा जिसमे 2 अप्रैल को मदरसो पर कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट में नियत की गई है जिस पर सुनवायी है ।