मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.टी पार्क देहरादून में लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी तथा अर्थ एवं संख्या के नवनिर्मित एकीकृत भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण ब्रिटकुल द्वारा 29.76 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण राज्य सरकार के मूल मंत्र हैं।
तीन विभाग एक ही भवन में संचालित होने से लोगों को आसानी होगी और विभागों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी अपने विभाग में अपना अहम योगदान देना होगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, एस.एन. पाण्डेय एवं तीनों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम
चमोली के बैरांगना न्याय पंचायत में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम