17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सरकारी बिल्डिंग का लोकार्पण

सरकारी बिल्डिंग का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.टी पार्क देहरादून में लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी तथा अर्थ एवं संख्या के नवनिर्मित एकीकृत भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण ब्रिटकुल द्वारा 29.76 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण राज्य सरकार के मूल मंत्र हैं। तीन विभाग एक ही भवन में संचालित होने से लोगों को आसानी होगी और विभागों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी अपने विभाग में अपना अहम योगदान देना होगा।

See also  खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, एस.एन. पाण्डेय एवं तीनों विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।