6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटी

भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विनर टीम इंडिया भारत लौट आई है. स्पेशल चार्टर फ्लाइट से भारत लौटी टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पहुंची . जहां, उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है और भारी तादात में फैंस भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे. वाकई ये हर भारतीय के लिए एक स्पेशल पल था, क्योंकि पिछले 3 दिनों से हर घर में इस घड़ी का इंतजार हो रहा था। T-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंची . चार्टर फ्लाइट सुबह-सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. भारतीय टीम का विमान दिल्ली लैंड करने के साथ सभी खिलाड़ियों का वेलकम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में फैंस का हुजूम पहुंचा था. आपको बता दें कि बारिश के बावजूद फैंस अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट करने एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे हुए थे। इसके बाद टीम चाणक्यपुरी स्थित होटल के लिए विशेष बसों से रवाना हो गई।

See also  उत्तराखंड रूट से हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत