18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की इन मामलों में एक्शन लेने की मांग

प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की इन मामलों में एक्शन लेने की मांग

कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सरकार पर हमला बोला है। साथ ही बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए हैं। मैखुरी ने कहा कि मंत्रीपद से प्रेमचंद्र अग्रवाल का इस्ती़फा, जनदबाव में देर से उठाया गया कदम है। विधानसभा के भीतर संसदीय कार्यमंत्री द्वारा असंसदीय भाषा के प्रयोग पर भाजपा के नेतृत्व को यदि तनिक भी पश्चाताप होता तो तुरंत मंत्री पर एक्शन लेते  लेकिन जिस तरह लगभग आधे महीने से अधिक इस मामले को बेवजह खींचा गया उस से साफ है कि अगर जनदबाव न होता तो भाजपा को अपने मंत्री के अशोभनीय आचरण पर कोई आपत्ति नहीं थी।

See also  साधु पर जानलेवा हमले के आरोपी को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड की जनता एवं समस्त आंदोलनकारी शक्तियां इस बात के लिए बधाई की पात्र है कि उन्होने प्रचंड बहुमत के मद में चूर इस सरकार को जनता के दबाव एवं उसके प्रति उत्तरदायित्व का आभास करवाया। प्रेमचंद अग्रवाल को सिर्फ इस्तीफा दे कर बच निकलने नहीं देना चाहिए. उनकी तमाम परिसंपत्तियों की जांच होनी चाहिए , वन भूमि अवैध निर्माण एवं संरक्षित प्रजाति के वृक्षों के कटान के मामले में उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए, विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और ऋषिकेश में सड़क पर मारपीट के मामले में जो एफआईआर दर्ज हुई है उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

See also  पुण्यतिथि पर याद आए हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा