29 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में सरकार के किम काज के प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक दलों का चयन कर रहा सूचना विभाग

उत्तराखंड में सरकार के किम काज के प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक दलों का चयन कर रहा सूचना विभाग

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा कुमाऊं मंडल में 6 जनपदों के सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण हेतु हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आज से ऑडिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। पंजीकरण प्रक्रिया के पहले दिन ऊधमसिंह नगर जिले के 27 सांस्कृतिक दल शामिल रहे।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का विभागीय गीत नाट्य योजना के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इसके तहत गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों का ऑडिशन सूचना भवन देहरादून में विगत 13 मई से 20 मई तक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक  के. एस चौहान ने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग राज्य सरकार की योजनाओं उपलब्धियों का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से करता है। राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विभागीय गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत विभाग में पंजीकृत इन सास्कृतिक दलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों, निर्णयों एवं उपलब्धियों को आम जनता तक आसानी से पहुंचाने हेतु सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।

See also  सीएम धामी ने अहिल्या स्मृति मैराथन को दिखाई हरी झंडी

के. एस चौहान ने कहा कि इस योजना से एक ओर राज्य की अपनी लोक संस्कृति को सहेजने और संजोने का कार्य हो रहा है, वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर के साथ ही उन्हें रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पंजीकृत लोक गीत, लोक नृत्य, कठपुतली, कब्बाली, भजन, नाटक, नुक्कड़ नाटय दलों के पंजीकरण से शासन की नीतियों, निर्णयों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार का कार्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किये जाने के साथ ही युवाओं को भी इससे अपनी लोक संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।

सांस्कृतिक दलों की चयन प्रक्रिया में संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे वरिष्ठ संस्कृति व रंग कर्मी श्री अनिल घिल्डियाल श्री घनश्याम भट्ट, केन्द्रीय संचार ब्यूरो से श्रद्धा गुरुरानी, भारतखंडे अल्मोड़ा से श्री सुनील कुमार एवं सूचना अधिकारी हल्द्वानी मीडिया सेंटर से प्रियंका जोशी शामिल हैं। मंगलवार 27 मई को पिथौरागढ़ एवं चम्पावत, 28 मई को बागेश्वर, 29 मई को अल्मोड़ा तथा 30 मई को नैनीताल जिले के सांस्कृतिक दलों का ऑडीशन होगा।

See also  सचिव समिति की बैठक में सीएस ने दिए ये अहम‌ निर्देश