सीमांत जिले पिथौरागढ़ का विकास कैसे हो, सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा जनता तक कैसे पहुंचे और कैसे सरकारी सुविधाओं में इजाफा किया जाए इसे लेकर उत्तराखंड बीजेपी के सीनियर नेता और पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी लगातार काम कर रहे हैं। सुरेश जोशी पिथौरागढ़ की सेवा में अपने स्तर पर हर संभव प्रयास में जुटे हैं। बीजेपी दिनों सुरेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पिथौरागढ़ के विकास से जुड़ी कई मांगे की गईं। जिसमें मेडिकल कॉलेज में पद सृजन, सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजना, मूनाकोट डिग्री कॉलेज से जुड़े मुद्दे अहम हैं।
केंद्रीय विद्यालय की मांग
सुरेश जोशी ने बीते दिनों देहरादून दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी मुलाकात की और उनसे पिथौरागढ़ में एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने की मां की।
सुरेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा और जिला मुख्यालय के नजदीक ही केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की। सुरेश जोशी संगठन और जमीन से जुड़े नेता हैं उनकी कोशिश पिथौरागढ़ की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान कराने की रहती है। यही वजह है कि वो जब भी देहरादून या दिल्ली जाते हैं हमेशा पिथौरागढ़ के विकास को लेकर चर्चा करते हैं और सरकार के सामने प्रस्ताव रखते हैं।
More Stories
कांग्रेस का मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
सीएम धामी ने 13 महिलाओं को दिए तीलू रौतेली सम्मान
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ का आपदा राहत पैकेज