उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता जयेंद्र रमोला ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक बार फिर घेरा है। रमोला ने कहा कि डबल इंजन सरकार और बीजेपी नेता एक पेड़ मां के नाम से पूरे देश में कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने 26 पेड़ पिता के नाम से काट दिये, जिसमें दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के थे ।
रमोला ने बताया ऋषिकेश के विधायक और प्रदेश के वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करोड़ों रुपए के होर्डिंग टैक्स चोरी मत करो, बिल लाओ इनाम पाओ जैसे स्लोगन के संदेश के साथ लगाए गये हैं पर यहां तो ऐसा लगता है जैसे चिराग़ तले अंधेरा। सारे प्रदेश को ज्ञान देने वाले मंत्री अपने घर पर अपने बेटे को शिक्षा देने में पिछड़ गये क्योंकि उनका बेटा लगातार क़ानून को हाथ में लेकर क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है पूर्व में तपोवन की एक भूमि में स्टाम्प चोरी करने का काम किया और अब बिना अनुमति के प्रतिबंधित पेड़ों को काटने का कार्य किया ।
रमोला ने कहा जहां एक ओर मंत्री नसीहत देते हैं वहीं उनकी नाक के नीचे उनका बेटा लगातार क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है । रमोला ने राज्यपाल से मांग की है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सम्पत्ति की निष्पक्ष पर्वतन निदेशालय की जांच करवाई जानी चाहिये और सरकार को इनको मंत्री पद से फौरन बर्खास्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर रोक लगे ।
More Stories
राजस्व प्राप्ति को लेकर मुख्य सचिव की अफसरों को हिदायत
मुख्य सचिव ने कसे अधिकारियों के पेच
मलिन बस्ती अध्यादेश पर घिरी धामी सरकार कांग्रेस ने साधा निशाना