17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जीत राम सीएम, करन‌ माहरा नेता प्रतिपक्ष!

जीत राम सीएम, करन‌ माहरा नेता प्रतिपक्ष!

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गैरसरण में सत्र आयोजित करने के दौरान ठंड लगती है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज जनपद चमोली के गैरसैंण में 9 डिग्री तापमान में उत्तराखंड विधानसभा का ‘प्रतीकात्मक सत्र’ आहूत किया गया। मुख्यमंत्री की भूमिका में प्रोफेसर जीतराम तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में करन माहरा ने सदन से प्रश्न किए और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में हेमा पुरोहित ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

करन माहरा का सरकार पर वार

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की धामी सरकार लगातार प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों से भागने का काम करती है और विधानसभा सदन लोकतंत्र का मंदिर है जहां भाजपा ने हमेशा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है और उन्हीं मुद्दों को सदन में उठाने का कार्य किया है और गैरसैंण में विधानसभा के ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में उठे मुद्दे उत्तराखंड की जनता के दिलों की आवाज हैं, जिसको गूंगी-बहरी भाजपा की धामी सरकार तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है और कांग्रेस यह काम सदैव करती रहेगी

See also  सविल सर्विसेज एथलेटिक्स में उत्तराखंड की झोली में आए 6 गोल्ड मेडल

सरकार पर कांग्रेस का प्रहार

गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में वे सभी मुद्दे उठाए गए जिनपर धामी सरकार प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी, बुलडोजर न्याय और धार्मिक मुद्दों पर अपनी ओछी राजनीति कर रही है। गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में बेरोजगारी, महंगाई, अंकित भंडारी, भर्ती घोटाले, अग्निवीर योजना, केदारनाथ में सोना चोरी, प्रदेश में बढ़ते बलात्कार के मामले, महिला शोषण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश में आंदोलन-प्रदर्शन करते संविदा, उपनल कर्मचारी, आंगनबाड़ी महिलाएं, OPS की मांग कर रहे सेवानिवृत्ति कर्मचारी, परीक्षा छात्र-छात्राएं, रोजगार हेतु युवाओं और अति महत्वपूर्ण मुद्दा भू-कानून पर धामी सरकार पूरी तरह से मौन है और एक ओर नई आबकारी नीति से देवभूमि उत्तराखंड में शराब को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है दूसरी ओर प्रदेश में खनन एवं भू-माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है।

See also  खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज

नेताओं ने निभाई ये भूमिका

गैरसैंण प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष हेमा पुरोहित नेता सदन मुख्यमंत्री प्रोफेसर जीतराम संसदीय कार्य मंत्री रंजीत रावत नेता प्रतिपक्ष, करन माहरा, कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप गोदावरी थापली,महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी आदि,विपक्ष के विधायक मनीष खंडूरी मुकेश नेगी शीशपाल सिंह बिष्ट मीडिया समर भंडारी हरेंद्र कंडारी मोहित उनियाल डीडी कुनियाल आशा लाल जयेंद्र रमोला, सभी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक ललित फर्सवान, गोदावरी थपली, अभिनव थापर, पिया थापा, गिरीश पपने, नवनीत सती, , मोहित उनियाल इंद्रेश मैखुरी, हरीश ऐठानी मदन मिश्रा, समर भंडारी गीता रावत राहुल छिमावल विनोद रावत अवतार सिंह नेगी, सूरज नेगी, लक्षण रावत ईश्वर प्रसाद मैखुरी राजेश्वर भंडारी पुष्पा शाह भगत डसीला अन्य नेता एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि