7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिले जोत सिंह बिष्ट रखी अहम मांग

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिले जोत सिंह बिष्ट रखी अहम मांग

उत्तराखंड बीजेपी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टिहरी बांध के जलाशय पर बनने वाली रिंग रोड के प्रस्ताव और समरेखण में थौलधार की जनता की निम्न मांगों को सम्मिलित करवरकर इनका निर्माण करवाने का आग्रह किया। बिष्ट ने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से सुनकर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विभाग उत्तराखंड को इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लिखा।

जोत सिंह बिष्ट ने कहा मुझे उम्मीद है कि कैबिनेट मंत्री और इस काम में सरकारी मशीनरी से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी गण मामले की गंभीरता को समझकर इस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

1- बांध के जलाशय पर छाम से बलड़ोगी भारी वाहन पुल का निर्माण किया जाय।

2-कोटी कालोनी के निकट कोटि गाड़ के पुल की तर्ज पर ढिकियारा गाड़ पर, भनेती गाड़ पर और नगुन गाड़ पर भी एक एक पुल इस प्रकार से तीन पुलों का निर्माण किया जाय।

3- भनेती सेरा एवं बंद्रकोटी सौड़ दोनों स्थान पर कृत्रिम झील का निर्माण करके इन दोनों स्थान को बारमासी पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित किया जाय।