25 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की बुधवार को लोक निर्माण अतिथि गृह में पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी के मुख्य आतिथ्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।वहीं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी के खटीमा पहुंचने पर उपस्थित समस्त पत्रकारों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार गोरख नाथ ने किया।खटीमा इकाई के अध्यक्ष विकासशील ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सर्व सहमति से हरप्रीत सिंह को खटीमा इकाई का महासचिव, अमित कुमार को सचिव, मनजीत सिंह को सह सचिव, अरविंद कुमार व नदीम हुसैन को उपाध्यक्ष, नितेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता तथा सोनिया कुमारी को संरक्षक व ममता शील को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर सितारगंज पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने कहा कि पत्रकार जनता और सरकार के बीच एक मजबूत सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में भी पत्रकार की एक अहम भूमिका है। उन्होंने स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक तरीके से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने जरूरत पड़ने पर संगठन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। जिला सचिव पद पर नियुक्त किए जाने की बात कही।इस मौके पर नानकमत्ता इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल सागर, सितारगंज इकाई के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, क्राइम उत्तराखंड की संपादक रिंपी, टनकपुर से पहुंचे पत्रकार नवीन भट्ट, अरविंद कुमार तथा ममता शीला आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने की बात कही।महत्वपूर्ण बैठक में पर पत्रकारों की समस्याओं, पत्रकारों की सुरक्षा, पत्रकार हितों, पत्रकारों के उत्पीड़न तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली तमाम चुनौतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष विकासशील ने आज की बैठक को सफल बनाने हेतु उपस्थित समस्त पत्रकारों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई को सभी पत्रकार साथियों के सहयोग एवं सुझाव से मजबूत और सशक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर परिस्थिति में पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कृत संकल्प हैं।पत्रकार प्रेस परिषद भारत के राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी ने बताया कि भारत पत्रकार परिषद खटीमा इकाई की एक महत्व पूर्ण बैठक लोक निर्माण विभाग खटीमा के अतिथि गृह में की गई।उन्होंने बताया कि खटीमा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकासशील द्वारा खटीमा कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा अध्यक्ष द्वारा कर दी गई है।  राष्ट्रीय सचिव गुलाटी ने अपने पत्रकारिता के जीवन के अनुभव, संघर्ष और योगदान को साझा करते हुए सभी पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी वरिष्ठ पत्रकार गोरखनाथ पीलीभीत जिला अध्यक्ष ममताशील खटीमा इकाई अध्यक्ष विकासशील, अरविंद कुमार,सुरेंद्र कुमार, नवीन भट्ट, रिंपी, राजीव गुप्ता, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, शुभम गौड़, नदीम हुसैन, हरप्रीत सिंह, मनजीत, सोनिया कुमारी, वैभवशील, अनिल सागर, डॉ सपन राय, मुस्तकीम मलिक, ना सहित पत्रकार उपस्थित थे|

See also  4 घंटे बाद लिखी गई हरीश रावत की तहरीर पर FIR पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल