9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पेपर लीक पर घिरी सरकार, हाकम के बहाने ज्योति रौतेला का बीजेपी पर प्रहार

पेपर लीक पर घिरी सरकार, हाकम के बहाने ज्योति रौतेला का बीजेपी पर प्रहार

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि

बीजेपी का चेहरा और चरित्र एक बार फिर बेनकाब हो चुका है। उत्तराखंड का कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह भाजपा की सरपरस्ती और संरक्षण में फल-फूल रहा है। यह वही हाकम सिंह है जो पहले भी जेल जा चुका है, लेकिन हर बार भाजपा सरकार और उसके बड़े नेताओं की छत्रछाया में बचकर निकल आता है। भर्ती घोटालों से लेकर नकल माफिया के पूरे नेटवर्क तक, हाकम सिंह का नाम कई बार उजागर हुआ है। उसके रिसोर्ट में भाजपा के बड़े नेता और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी मेहमान बन चुके हैं, यही कारण है कि कानून की पकड़ में आने के बावजूद उसे कभी सजा नहीं मिलती। यह सिर्फ एक व्यक्ति का अपराध नहीं है बल्कि एक पूरे संगठित गिरोह की साजिश है, जो भाजपा सरकार की शह पर चल रही है। ज्योति रौतेला ने कहा हाकम सिंह जैसे माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। मेहनती और ईमानदार छात्रों की जिंदगी बर्बाद हो रही है जबकि भाजपा सरकार ऐसे माफियाओं को ढाल बनकर बचा रही है। जेल जाना और वापस आकर फिर वही नेटवर्क चलाना इस बात का प्रमाण है कि उसकी जड़ें भाजपा और सत्ता के बड़े लोगों तक गहरी हैं।

See also  सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

आज सवाल सिर्फ हाकम सिंह का नहीं है, सवाल है भाजपा सरकार के चरित्र का। क्या भाजपा युवाओं के भविष्य को माफियाओं के हाथों बेच रही है? क्या उत्तराखंड की भर्तियां अब भाजपा नेताओं और माफियाओं के लिए भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा धंधा बन चुकी हैं? जनता को यह सच समझना होगा कि जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक नकल माफिया और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला रहेगा और उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य लगातार लूटा जाता रहेगा।