29 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ज्योति रौतेला ने खोला मोर्चा याचना नहीं रण का किया ऐलान

ज्योति रौतेला ने खोला मोर्चा याचना नहीं रण का किया ऐलान

उत्तराखंड कांग्रेस में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर टकराव शुरू हो गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट के बाद महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है अब याचना नहीं रण‌ होगा।

Oplus_0

सवाल है कि आखिर संगठन में अहम पद पर होने के बावजूद ज्योति रौतेला रण की बात क्यों कर रहीं हैं और रण किसके खिलाफ करना है। ज्योति रौतेला ने ये भी कहा है कि अब कुछ चेहरों से मुखौटा हटाने का वक्त आ गया है। रौतेला ने ये सब किसकी तरफ इशारा करते हुए लिखा है ये अभी साफ नहीं है। मगर उनकी इस पोस्ट ने कांग्रेस में विवाद जरूर‌ बढ़ा दिया है।

See also  पौड़ी में सड़क हादसा 2 लोगों की मौत

सूत्रों के मुताबिक ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस संगठन से जुड़ी पदाधिकारियों और नेताओं को कम भागीदारी दिए जाने से नाराज़ हैं। सूत्रों का दावा है ज्योति रौतेला ने इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व के सामने अपनी बात भी रखी है। माना जा रहा है कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या रणनीति होगी इसका फैसला आज जारी होने वाली लिस्ट के बाद होगा।