उत्तराखंड कांग्रेस में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर टकराव शुरू हो गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट के बाद महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है अब याचना नहीं रण होगा।

सवाल है कि आखिर संगठन में अहम पद पर होने के बावजूद ज्योति रौतेला रण की बात क्यों कर रहीं हैं और रण किसके खिलाफ करना है। ज्योति रौतेला ने ये भी कहा है कि अब कुछ चेहरों से मुखौटा हटाने का वक्त आ गया है। रौतेला ने ये सब किसकी तरफ इशारा करते हुए लिखा है ये अभी साफ नहीं है। मगर उनकी इस पोस्ट ने कांग्रेस में विवाद जरूर बढ़ा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस संगठन से जुड़ी पदाधिकारियों और नेताओं को कम भागीदारी दिए जाने से नाराज़ हैं। सूत्रों का दावा है ज्योति रौतेला ने इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व के सामने अपनी बात भी रखी है। माना जा रहा है कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या रणनीति होगी इसका फैसला आज जारी होने वाली लिस्ट के बाद होगा।
More Stories
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग
सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी