उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। माहरा ने साफ किया कि राज्य की पूरी सरकार संविदा पर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पीडब्ल्यूडी के चीफ, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के महानिदेशक, उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन के एम.डी., पिटकुल के प्रभारी एम.डी, जल निगम जैस महत्वपूर्ण विभागों में बार-बार सेवा विस्तार देकर अन्य काबिल लोगों को मौका नही मिल पा रहा है।
निश्चित रूप से सरकार उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं के हितों में कुठाराघात कर रही है होना ये चाहिए था कि रिटायरमेंट के बाद नये अधिकारियों को मौका मिलना चाहिए और उन्हें अपनी प्रतिभा/क्षमता उजाकर करने का मौका देना चाहिए ऐसा ना करके सरकार ने जहां एक ओर नये लोगों को हतोत्साहित करने का काम किया है वहीं दूसरी ओर सेवा विस्तार देकर भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल सरकारी संस्थाओं के पदों पर सेवा विस्तार देकर उन्हें उगाही करने का केन्द्र बना दिया है।
सरकार की मनमानी से ईमानदार अफसर हताश- माहरा
करन माहरा ने कहा अधिकारियों को बार-बार विस्तार दिया जाना क्या प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार विस्तार देकर प्रतिभावान अधिकारियों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। जो स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए अच्छे संकेत नही हैं।माहरा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर राज्य सरकार केन्द्र के इशारे पर इस तरह के मनमाने सेवा विस्तार दे रही है। इससे जूनियर अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है। क्योंकि उनके अधिकार पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। जो सरासर गलत है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बार-बार विस्तार पाने वाले अधिकारियों की सरकार में मजबूत पकड़ को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस प्रकार के प्रकरणों का संज्ञान लेकर तत्काल इस पर रोक लगानी चाहिए जिससे प्रभावित अधिकारियों को न्याय मिले सके और अधिकारियों की मनमानी पर भी रोक लगे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया
दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन