16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा

करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि सेबी के अमेरिकी समकक्ष प्रतिभूति विनिमय आयोग(SEC) का आरोप है कि गौतम अडानी और उसके सात सहयोगियों ने भारत में उच्च मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए 2000 करोड रुपये से ज्यादा की रिश्वतखोरी देकर 16000 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित करने वाले अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की यह अनुबंध आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु राज्यों से संबंधित थे ,साथ ही राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में हाल ही में अधिक कीमत वाले सौर ऊर्जा के अनुबंधों में भी इसी तरह का पैटर्न देखने को मिलता है, जिससे यह घटना स्पष्ट तौर पर कांग्रेस पार्टी के *हम अडानी के हैं कौन अभियान* को सही साबित करता है ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस के उक्त अभियान में प्रधानमंत्री के अडानी के साथ करीबी संबंधों के बारे में 100 सवाल उठाए गए थे जिससे ये स्पष्ट है कि सफेदपोस अपराध की जांच करने वाली संस्थाएं सेबी प्रवर्तन निदेशालय ED ,केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई और आयकर विभाग न केवल विश्वास करने लायक आरोपो के बावजूद अडानी की जांच करने में विफल रहे हैं ,बल्कि उच्च अधिकारियों के आदेशों पर उनकी कुछ जांचों को भी रोक दिया गया है ।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

करन माहरा ने कहा कि इसके उल्ट इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री की निगरानी में अडानी द्वारा हवाई अड्डों बंदरगाहों मीडिया कंपनियों और सीमेंट संयंत्रों के अधिकरण को सुविधाजनक बनाने में किया गया अब अमेरिका जैसे देश के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अडानी के खिलाफ जांच सामने आ रही है अडानी के खिलाफ वारंट जारी हो रहे हैं अमेरिका में यह बहुत बड़ा गंभीर अपराध है इसके बावजूद हमारे देश की सरकार इस सारे घटनाक्रम पर आंख बूंदें हुए बैठी है ,जो अत्यंत आश्चर्य जनक है अमेरिका में अडानी पर लगे आरोपों से स्पष्ट है कि वहां एफसीपीए कानून का भी उल्लंघन हुआ है यह स्पष्ट तौर पर प्रतिभूति धोखाधडी , वायर धोखाधड़ी का भी खुलासा है ,अदानी समूह ने स्पष्ट तौर पर अमेरिकी और भारतीय कानून का उल्लंघन किया है और निवेशकों के विश्वास को ठेस पहुंचाई है जैसे ही अडानी की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली जिससे निवेशकों को भारी घाटा हुआ है , अदानी कंपनी का केवल अमेरिका में ही खुलासा नहीं हुआ है बल्कि केन्या के राष्ट्रपति ने तो स्पष्ट तौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अडानी से हुए सभी अनुबंध निरस्त कर दिए हैं यह बहुत बड़ा और गंभीर मामला है ।

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि निवेशकों को हुए इस नुकसान की जिम्मेदारी आखिर किसकी है निवेशक कब तक सरकार की मिलीभगत से अडानी की धोखाधड़ी का शिकार होते रहेंगे, कांग्रेस पार्टी रिश्वतखोरी के इन गंभीर आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से जांच करने की मांग करती है जिसके कथित तौर पर भरोसेमंद सबूत हैं अगर बीजेपी विपक्षी शासित राज्यों और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाती है तो प्रत्यक्ष रूप से यह भी स्वीकार कर रही है कि अडानी ने अधिकारियों को रिश्वत दी क्या यह अपराध नहीं है जबकि जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था । छोटे-छोटे आरोपों में विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने वाली सरकारी एजेंसियां 2000 करोड रुपए की रिश्वतखोरी मामले में अभी तक मौन क्यों है यह भी एक बड़ा सवाल है उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी भ्रष्टाचार के इन आरोपों पर अडानी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है और इस मांग को लेकर कल पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अडानी और केंद्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम करेगी l

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी और महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी उपस्थित रहे ।