उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज केदारनाथ विधानसभा के अगस्तमुनि में कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान करन माहरा ने कहा कि आज केदारघाटी का बच्चा, बूढ़ा, जवान और महिलाएं श्री केदारनाथ बाबा जी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाली पापी पार्टी को आईना दिखाने के लिए आतुर बैठे हैं। जब दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम बनाया जा रहा था तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वहाँ मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हो रहे थे, श्री केदारनाथ जी से शिला दिल्ली तक कैसे गई ? किसके इशारे पर गई ?
श्री केदारनाथ धाम के 228 किलो सोने के पीतल में बदलने का मामला हो, बाबा तुंगनाथ की डोली के रास्ते को वन विभाग द्वारा टैंट लगाकर रोक गया हो या फिर बेरोज़गारी जैसे मुद्दे हों, जनता भाजपा को आईना दिखाने के लिए तैयार बैठी है। करन माहरा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले श्री केदारनाथ उपचुनाव सेमीफाइनल है। माहरा ने दावा किया कि बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है । करन माहरा ने भरोसा जताया कि बीजेपी सरकार ने जिस तरह राज्य सब कुछ बेहाली किया है उसका सबक केदारनाथ की जनता जरूर सिखाएगी।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात