8 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा की पीएम को चिट्ठी कर दी बड़ी मांग

करन माहरा की पीएम को चिट्ठी कर दी बड़ी मांग

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाये जाने हेतु कठोर कदम उठाने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के पदच्युत होने के बाद सत्तारूढ़ हुए मोहम्मद यूनुस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जायेगी। परन्तु कई महीने बीत जाने के बाद भी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है तथा बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

See also  काशीपुर की सायरा बानो ने जताया सीएम धामी का आभार

सरकार कुछ नहीं कर पा रही- करन माहरा

करन माहरा ने कहा कि जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इन्दिरा गांधी ने सत्ता में रहते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी वहीं पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है और हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि आज मालदीव हो या कनाडा अथवा बांग्लादेश कहीं पर भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सोशल मीडिया में रूस और यूक्रेन की वार रूकवाने का दावा करने वाली भाजपा पडोसी देश बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए कोई भी कदम नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि ये भी गम्भीर चिंता का विषय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरों के बीच वहां की अंतरिम सरकार का पाकिस्तान प्रेम भी अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश सरकार के पाकिस्तान को लेकर हाल ही में वीजा को लेकर लिये गये फैसले से भारत की सुरक्षा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को वहां के राष्ट्रपति और अंतरिम सरकार के मुखिया से बात करनी चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए तथा राजनयिक सम्बन्ध तोड़ने जैसे कडे कदम उठाने चाहिए।
शकरन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश मामले मे पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है तथा केन्द्र सरकार से मांग करती है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजनयिक स्तर पर कड़े कदम उठाये जायं।