5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा का धामी पर प्रहार

करन माहरा का धामी पर प्रहार

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया और तीन धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं साथ ही करन माहरा ने ये भी सवाल उठाया है कि जब उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आगामी 15 दिन तक श्री केदारनाथ धाम में वीवीआईपी एवं वीआईपी के दर्शन पर पूर्णतया रोक लगाई गई थी तो फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी ही सरकार के आदेश को धता बताते हुए कपाट खुलने के पहले ही दिन केदारनाथ क्यों पहुंचे?

बीजेपी का दोहरा चरित्र- करन माहरा

करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकारों में हमेशा दोहरा मापदंड अपनाया जाता है एक नियम और कानून देश एवं प्रदेश की आम जनता के लिए होता है तथा दूसरा भाजपा के नेताओं के खुद के लिए होता है जिसका वे जब चाहें उलंघन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद तो आम जनता को शासन के आदेशों का पालन करने की नसीहत देते हैं लेकिन खुद नियम नहीं मानते ये भाजपा के नेताओं का दोहरा चरित्र और दोहरा मापदंड है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा नेताओं ने शासन के नियमों एवं पारम्परिक नियमों को कई बार तोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ मन्दिर के गृभ ग्रह में तस्वीरें खिंचवा कर कई बार पारम्परिक नियमों की धज्जियां ही नहीं उड़ाई अपितु सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की आस्था को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नेताओं को किसी धर्म में आस्था नहीं है वे केवल राजनीतिक रोटियां सेकने और दिखावा करने के लिए धर्म का चोला ओडते हैं। करन माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ही उत्तराखण्ड शासन द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को भी पत्र के माध्यम से अपील की गई थी कि कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों तक वीआईपी एवं वीवीआईपी दर्शन को टाला जाय परन्तु स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस आदेश का उलंघन किया है जिसके लिए उन्हें देश एवं प्रदेश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल बोले केंद्र के बजट में हर तबके का ध्यान