बागेश्वर उपचुनाव के मतदान से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। करन माहरा ने आरोप लगाया कि चुनावी सभा में गढ़वाली-कुमाऊनी भाषा में भाषण दे कर पीएम और बीजेपी ने उत्तराखंड की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर केवल वोट बटोरने का ही काम किया है।
पीसीसी चीफ का प्रहार
करन माहरा ने आज हकीकत ये है कि राज्य के बेरोजगार युवा पर धामी सरकार लाठियां भांज रही है, अपनी आवाज उठाने वालों पर मुकदमे दायर किए जा रहे हैं, भर्ती घोटाले के “हाकम” भाजपा नेता जमानत पर आजाद हो रहे हैं, अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता पुत्र को सरकार विशेष मेहरबानी कर बचाने का प्रयास कर रही है, अग्निवीर योजना से क्षुब्ध युवा आत्महत्या को मजबूर है उनके भविष्य से यही सरकार खिलवाड़ कर रही है, अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता के घरों दुकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है, प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो चुकी है, शराब, खनन और भू माफिया को धामी सरकार का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है, प्रदेश में महिलाओं का शोषण लगातार बढ़ा है, क़ानून व्यवस्था क़ाबू से बाहर है, राज्य में सुरक्षा, विकास के नाम पर मुख्यमंत्री के पास कोई शब्द नहीं, अपने बयानों-भाषणों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री केवल लव जेहाद, लैंड जेहाद, यूसीसी जैसे मुद्दों पर तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा जनहित में कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखते है।
करन माहरा ने कहा राज्य की जनता से मेरा यही निवेदन है कि आप विचार करें कि राज्य को केवल झूठ, जुमले के भरोसे छोड़ा जा सकता है अथवा उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सकारात्मक सोच होनी आवश्यक है जो कि डबल इंजन की सरकार और भाजपा नेताओं में कतई नजर नहीं आती।
माहरा ने ये भी कहा कि आइए हमारे साथ अपने विवेक का इस्तेमाल कर संकल्प लें कि धर्म, जात, क्षेत्र से ऊपर उठकर सभी के सहयोग के साथ स्वस्थ, शिक्षित और रोजगार से भरपूर शांतिप्रिय उत्तराखंड बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।

More Stories
गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार
मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम