काशीपुर में एक किसान ने खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले किसान ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने 4 करोड़ की धोखाधड़ी और ऊधमसिंहनगर पुलिस के रवैए पर गंभीर सवाल खड़े किए। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार की विफल नीतियां और ध्वस्त कानून व्यवस्था अब आम जनता की जान ले रही हैं।
शासन-प्रशासन में फैला भ्रष्टाचार लोगों को न्याय के लिए भटकने पर मजबूर कर रहा है। प्रदेश में हत्याओं और आत्महत्याओं की एक लंबी फेहरिस्त बन चुकी है, जहां कई मामलों में पीड़ितों ने भाजपा से जुड़े लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त की है। आज वही हालात फिर सामने आए हैं। अमरजीत सिंह ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के गृह जनपद उधमसिंह नगर से जुड़े किसान सुखवंत सिंह ने न्याय न मिलने से टूटकर एक होटल में अपनी पत्नी और पुत्र के सामने आत्महत्या कर ली। किसान के साथ जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी हुई, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सिस्टम की बेरुखी ने एक किसान की जान ले ली, जो आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इससे इस मामले की गंभीरता साफ झलकती है।
अमरजीत सिंह ने कहा कि ये केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के कुशासन और पुलिस-प्रशासन की विफलता का परिणाम है। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कांग्रेस मांग करती है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो। अन्यथा यह साफ हो जाएगा कि उत्तराखंड में न्याय सिस्टम से नहीं, बल्कि केवल जनदबाव से मिलता है।

More Stories
सीएम धामी ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आगाज
सीएम धामी ने किया सूचना विभाग के कलेंडर का अनावरण
युवा दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात