उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के बीच सियासी संग्राम जारी है। सड़क से सदन तक अलग अलग मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। वहीं केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मनोज रावत ने तीखा हमला बोला है। मनोज रावत ने कहा है आदरणीय विधायक आशा नौटियाल जी आज आपको सदन में कुछ देर बोलते हुए सुना तो दुख हुआ कि तीसरी बार की विधायक को विधानसभा अध्यक्ष जी को याद दिलाना पड़ रहा है कि, प्रश्न पूछिए !
आप अनुपूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़ी हुई थी और बता समस्या रही थी। प्रश्न काल में प्रश्न पूछे जाते हैं।
विधायक जी हमने कभी ऐसी टिप्पणियां नहीं की लेकिन अब केदारनाथ में वीडियो न डालो तो लगता है कि कोई काम ही नहीं हो रहा है। इसलिए मैं आपके और अन्य लोगों के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि, जैसा आप विधानसभा में बता रही हैं कि ऊखीमठ में कुछ साल पहले से CHC है वो सच नहीं है। केदारनाथ चुनाव से ठीक पहले ४ अक्टूबर २०२४ ऊखीमठ और तल्ला नागपुर के चोपता में ३० बेड के अस्पताल के साथ CHC खोलने की प्रशासनिक घोषणा हुई है। आप चोपता को तो भूल ही गई खैर तल्ला नागपुर तो केवल वोटों के लिए है। फिर आपने केवल ऊखीमठ में सर्जन की नियुक्ति की बात पूछी।
आप पूछ सकती थी कि,
” मंत्री जी क्या बताने का कष्ट करेंगे कि, ४ अक्टूबर २०२४ को सचिव स्वास्थ्य के पत्र में उल्लेखित CHC ऊखीमठ और चोपता में ३० बेड के अस्पताल का निर्माण और CHC के मानकों के अनुरूप सभी पदों जिनमें सर्जन सहित लगभग ६ विशेषज्ञ डॉक्टर होते हैं उनकी नियुक्ति कब तक होगी।”
मंत्री जी को ऐसे पॉइंटेड प्रश्न का जवाब देना पड़ता था।
मंत्री जी ने भी प्रश्न का हल्कापन और चुनाव के समय मजबूरी की घोषणा को इतने ही हल्के जवाब में टरकाना था।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत