26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पिथौरागढ़ में लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पिथौरागढ़ में लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 18 दिसंबर की शाम हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू, पिथौरागढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने सबसे पहले कॉलेज के कार्मिकों एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं, भोजन, शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं भोजन मैस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कॉलेज में भविष्य में प्रस्तावित नए खेलों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

See also  पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

आयुक्त द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों हेतु निर्मित बहुउद्देश्यीय बॉक्सिंग क्रीड़ा हॉल–01 एवं हॉल–02, निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल खेल मैदान, दर्शक दीर्घा तथा अन्य प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। बहुउद्देश्यीय बॉक्सिंग क्रीड़ा हॉल–02 को भविष्य में अन्य खेल आयोजनों हेतु उपयोग में लाने पर भी चर्चा की गई। स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों/विद्यार्थियों के आवागमन हेतु एक बस की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए आयुक्त महोदय द्वारा सीएसआर (CSR) मद के अंतर्गत व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया गया। आयुक्त ने कॉलेज की व्यवस्थाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।