24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मनरेगा बचाओ संग्राम की कुमारी सैलजा ने की समीक्षा, उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं ने दिए अहम सुझाव

मनरेगा बचाओ संग्राम की कुमारी सैलजा ने की समीक्षा, उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं ने दिए अहम सुझाव

केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के नाम पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत रोजगार के अधिकार पर किये जा रहे हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में राष्ट्रव्यापी ’’मनरेगा बचाओ संग्राम’’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 8 जनवरी 2026 से लगातार जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम की समीक्षा हेतु प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक जूम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सप्पल, सीडब्लूसी सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष डॉ0 हरक सिंह रावत, मनरेगा समन्वय समिति के सदस्य एवं विधायक विक्रम सिंह नेगी, मनोज तिवारी, आदेश चौहान, विरेन्द्र जाति, देवीदत्त कुनियाल, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी एवं सोशल मीडिया के अमरजीत सिंह ने प्रतिभाग किया।

See also  गणतंत्र दिवस पर दिखेगी उत्तराखंड की अनूठी झलक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत प्रदेशभर में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा आगामी समय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र जिसमें कांग्रेस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दिये गये रोजगार के अधिकार में भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे जन विरोधी व गरीब ग्रामीण विरोधी बदलाओं पर आम जनता का ध्यान आकर्षित किया है, को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनसएयूआई, सेवादल सहित पार्टी के सभी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को दिल्ली में देशभर में चलाये जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया है तथा इससे पूर्व प्रदेश में बैठक होगी।

See also  डीएम की पहल लाई रंग, किसानों से जुड़े इस मामले में पिथौरागढ़ नंबर वन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा शीघ्र ही विधानसभा एवं राज्य स्तर पर घेराव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल तथा पद यात्राओं के माध्यम से जनता को जागरूक कर भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के स्वरूप में किये गये बदलाव से अवगत कराया जा रहा है। उन्हों यह भी बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व से ही मनरेगा कांग्रेस प्रकोष्ठ का गठन किया गया है तथा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जाती रही है तथा अब भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीणों के रोजगार के साधन को छीनने की योजना को भी गांव-गांव पहुंचाने का काम मनरेगा कांग्रेस संगठन द्वारा किया जा रहा है। उहोंने कहा कि इस अभियान में क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधानों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेतागणों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा विभिन्न स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही इस महा अभियान के लिए अपने-अपने सुझावा दिये।

See also  उत्तराखंड में 23 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी, पिथौरागढ़ में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने का दिया निर्देश