अल्मोड़ा बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दुख जताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा के मर्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। बस दुर्घटना में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 36 यात्री अकाल काल कल्वित हो गए और कई साथियों के घायल होने की सूचना है । इस हृदय विदारक दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति मैं अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सरकार और प्रशासन से विनम्र अपील
है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए लेकिन इस घटना के होने से विचारणीय प्रश्न है की निरंतर बस दुर्घटनाएं हो रही है , मजिस्ट्रियल जाँच भी निरंतर होती है पर क्या सुधार हो पा रहा है ?और अगर कोई सुधार नहीं तो ऐसी जाँचो की रस्मअदायगी किस लिए ?

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश