16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अल्मोड़ा बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जताया दुख

अल्मोड़ा बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जताया दुख

अल्मोड़ा बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दुख जताया है। नेता  प्रतिपक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा के मर्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। बस दुर्घटना में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 36 यात्री अकाल काल कल्वित हो गए और कई साथियों के घायल होने की सूचना है । इस हृदय विदारक दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति मैं अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सरकार और प्रशासन से विनम्र अपील

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए लेकिन इस घटना के होने से विचारणीय प्रश्न है की निरंतर बस दुर्घटनाएं हो रही है , मजिस्ट्रियल जाँच भी निरंतर होती है पर क्या सुधार हो पा रहा है ?और अगर कोई सुधार नहीं तो ऐसी जाँचो की रस्मअदायगी किस लिए ?