17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं

कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं

बागेश्वर के कपकोट में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया, इस दौरान आपदा_पीड़ित_परिवारों से भेंट की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा न केवल भौतिक नुकसान का कारण बनी है, बल्कि प्रभावित परिवारों के लिए गंभीर मानसिक और भावनात्मक आघात भी लेकर आई है । मुआवजे और पुनर्वास पर सरकार की नीति अभी तक स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोग अपने भविष्य को लेकर असंतोष और आशंका से घिरे हुए हैं। सूबे के पर्वतीय क्षेत्रों में जन-जीवन पटरी से उतर चुका है। प्रभावितों ने बताया आपदा सहायता के तौर पर जो मुआवजा दिया जा रहा है, वो काफी कम है, उससे व्यक्ति को कोई लाभ नहीं हो रहा है. पूरे क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। यशपाल आर्य ने कहा कि आपदा पीड़ितों के पुनर्वास , मुआवजे की बात अभी भी दूर की कौड़ी है, पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उनका बहुत नुकसान हो गया है और ऐसे में सरकार से आश्वासन नहीं मदद की दरकार है ।शासन प्रशासन के द्वारा प्रभावितों को राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया त्वरित गति से हो तथा सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई एयर सभी लोगों को समुचित मुआवजा मिलना चाहिए।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी