देहरादून
उत्तराखंड क्रांतिदल के दफ्तर में जमकर बवाल हुआ। दो गुट आपस में भिड़ गए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों गुटों के लोग मानने को राजी नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक अधिवेशन को लेकर यूकेडी के दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यूकेडी का एक धड़ा भविष्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की तैयारी में जबकि दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा है। इसी बात को लेकर तकरार चल रही है जो अब झगड़े में बदल गई। यूकेडी उत्तराखंड में अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी का वोट बैंक भी महज 1 फीसदी रह गया है उसके बावजूद नेता गुटबाजी में उलझे हैं।। ऐसे में पार्टी कैसे बढ़ेगी और कैसे बचेगी अब इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
More Stories
भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
डॉ. गौरव गुप्ता का हल्द्वानी में भव्य स्वागत
जयंती पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई