7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपनल कर्मचारी संघ की सीएम धामी को चिट्ठी

उपनल कर्मचारी संघ की सीएम धामी को चिट्ठी

सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद उपनल कर्मचारियों ने सीएम धामी के नाम चिट्ठी भेजी है। जिसमें अहम मांग की गई है।

सेवा में,

पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमंत्री,
उत्तराखंड।
महोदय,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद 10, 15 और 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे हज़ारों उपनल कर्मचारियों व उनके परिवारों में सुरक्षित भविष्य की आश जगी है। कृपया आपसे करबद्ध निवेदन है कि अधिकारियों को निर्देशित करें कि पुनर्विचार याचिका लगाने की गलती न करें और हम उपनल के हज़ारों कर्मचारियों और हमारे परिवारों की बेहतरी के लिये काम करें ताकि उत्तराखंड राज्य के शहीदों का सपना भी साकार हो सके।

See also  जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत

माननीय मुख्यमंत्री जी अधिकारियों की सलाह पर जो SLP लगाई गई उसमें जनता के टैक्स का करोड़ों रुपया खर्च हुवा है, वही उपनल कार्यालय ने भी लाखों रुपया खर्च किया है। शायद ये पैसा पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के काम आ सकता था। इतना सब होने के बाद पुर्नविचार याचिका लगाकर वही गलती दोहराना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

महोदय श्री बाबा केदार और गोल्ज्यू महाराज मां भगवती की कृपा से हमें न्याय मिला है। इसलिये आपसे पुनः करबद्ध निवेदन है की विपरीत धारा में बहने के बजाय माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाइये और हज़ारो उपनल कर्मचारियों व उनके परिवारों को खुशी देने की तरफ कदम बढ़ाइए।  श्री बाबा केदार से प्रार्थना करते है की भगवान आपको जनहित के फैसले लेने की शक्ति प्रदान करें।

See also  करन माहरा ने धामी सरकार पर लगाया साज़िश का आरोप,‌ पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला

सादर
समस्त उपनल कर्मचारी परिवार
उत्तराखंड।