13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

थलीसैंण में शराब तस्कर की गिरफ्तारी

थलीसैंण में शराब तस्कर की गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 02/01/2025 को उत्तराखंड राज्य में निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत कैन्यूर (थलीसैंण) में थाना थलीसैंण फ्लाइंग स्कॉयड पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति मदन सिंह को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पौड़ी रोड निकट फॉरेस्ट गेस्ट हाउस तिराहा पर 14.00 बजे गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध थाना थलीसैंण पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

मदन सिंह रावत पुत्र स्व पर्वत सिंह उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम कपरौली थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल

*बरामद माल*

15 बोतल अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की)

11.25 लीटर

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

कुल कीमत 11700/ रुपए

*पंजीकृत अभियोग*

मु अ स 01/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम

*पुलिस टीम*

1.अपर उप निरीक्षक तनवीर अहमद

2.का 231जसवंत सिंह

3.का 42 दिलदार राणा