विधानसभा ऋषिकेश के आईडीपीएल में पिछले 70 दिनों से चल रहे LUCC पीड़ितों के धरने को कांग्रेस नेता जयेंद्र ने समर्थन दिया जयेंद्र रमोला ने कहा कि एल यू सी सी कंपनी के द्वारा आज प्रदेश में ठगी करके कई परिवारों की मेहनत की कमाई से इकट्ठा किये एक-एक रुपए को बचाकर अपने परिवार के भविष्य के लिए जमा किया था और आज ये कम्पनी उनकी मेहनत की कमाई को लेकर ग़ायब है
और आज ये पीड़ित परिवार भारी बारिश में भी धरने पर बैठने पर मजबूर है और धरना बीते 70 दिनों से चल रहा है पर ना तो ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन इसकी कोई सुध ले रहा है जबकि ऋषिकेश के रहने वाले ऋषिकेश के विधायक ने भी धरने पर पहुंच कर पीड़ितों की तक कोई सुध नहीं ली । रमोला ने कहा कि मैं अपने संगठन के साथ पूरी कांग्रेस की ओर से चल रहे धरने को समर्थन देता हूं साथ ही मैं जल्द ही इनके एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिलने जायेंगे और इस समस्या को विधानसभा सत्र में उठाने के लिये आग्रह करेंगे ताकि सरकार की आंख खुले और इस मामले में कार्यवाही हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके । रमोला ने कहा कि हम सरकार से ये भी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों की संपति की नीलामी कर पीड़ितों को उनकी मेहनत की कमाई को वापस दिलवाया जाए । पार्षद हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि लगातार सत्तर दिनों से धूप बारिश में धरने पर बैठने के बाद भी शासन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लगातार बारिश के बाद भी पीड़ित महिलायें धरने पर बैठी हैं परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है मैं सरकार से माँग करता हूँ कि दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को उनकी मेहनत का पैसा वापिस दिलवाया जाये । पीड़ित महिला सुमन चमोली ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से अपील करती हूं कि हमने अपनी व अपने भाईयों की मेहनत की कमाई LUCC में जमा की है और इतने दिनों के धरने के बाद भी हमें कोई न्याय नहीं मिल रहा है आप संज्ञान लें और हमें न्याय दिलायें ताकि हमारी रक्षा बंधन के त्योहार को हम ख़ुशी ख़ुशी अपने भाईयों के साथ मना सकें । धरने में नीलम बेडवाल, राजेश्वरी देवी रीना, उमा जुगलान, उषा रावत, आशा अमोली, बबीता अमोली, कैलाश गोस्वामी, सुमन चमोला, दीपा देवी, राधा पयाल, पूर्णमासी देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विजयलक्ष्मी भट्ट, बबीता गौड, ममता देवी, सोनाली नेगी सहित दर्जनों महिलाएँ उपस्थित थी ।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग