उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान संगठन महामंत्री अजेय कुमार और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जबकि कल ही उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें सभी सांसद भी मौजूद थे और मुख्यमंत्री धामी भी। बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इसके बाद आज महेंद्र भट्ट और जेपी नड्डा के बीच की बैठक कई संकेत दे रही है। माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट ने सरकार, संगठन और सांसदों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट नड्डा को सौंपी है। कल की बैठक में लिए गए फैसलों और अगले कुछ महीनों के कार्यक्रम के बारे भी भी पूरी जानकारी दी है। साथ ही महा संपर्क अभियान के दौरान क्या क्या किया गया, किस नेता ने क्या काम किया इसकी भी पूरी जानकारी महेंद्र भट्ट ने आलाकमान को दी है। बैठक में संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी थे ऐसे में दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चा किए जाने की भी उम्मीद है। यानि अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व बांट सकती है।
दायित्वों को लेकर लंबे वक्त से होमवर्क चल रहा है ऐसा माना जा रहा है कि 25 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के घर पर हुई मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई और फाइनल लिस्ट अब जेपी नड्डा तक पहुंचा दी गई है। मतलब आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही उत्तराखंड में दायित्व पाने की हरसत पाले नेताओं की उम्मीद पूरी हो सकती है, क्योंकि लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है लिहाजा बीजेपी अपने नेताओं को दायित्व देकर चुनावी समर में कूदना चाहेगी ताकि नेता और कार्यकर्ता पूरी मेहनत, लगन से काम में जुट जाएं।
More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद
कांवड़ रूट पर दुकानदारों के लिए नेम प्लेट जरूरी करने के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, राजीव महर्षि बोले तुगलकी आदेश वापस ले सरकार
सीएम धामी ने हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा