14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नड्डा से मिले महेंद्र भट्ट, सौंपा सबका रिपोर्ट कार्ड! आने वाली है लिस्ट?

नड्डा से मिले महेंद्र भट्ट, सौंपा सबका रिपोर्ट कार्ड! आने वाली है लिस्ट?

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान संगठन महामंत्री अजेय कुमार और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जबकि कल ही उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें सभी सांसद भी मौजूद थे और मुख्यमंत्री धामी भी। बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इसके बाद आज महेंद्र भट्ट और जेपी नड्डा के बीच की बैठक कई संकेत दे रही है। माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट ने सरकार, संगठन और सांसदों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट नड्डा को सौंपी है। कल की बैठक में लिए गए फैसलों और अगले कुछ महीनों के कार्यक्रम के बारे भी भी पूरी जानकारी दी है। साथ ही महा संपर्क अभियान के दौरान क्या क्या किया गया, किस नेता ने क्या काम किया इसकी भी पूरी जानकारी महेंद्र भट्ट ने आलाकमान को दी है। बैठक में संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी थे ऐसे में दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चा किए जाने की भी उम्मीद‌ है। यानि अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड बीजेपी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व बांट सकती है।

See also  सीएम आवास पर भव्य होली का आयोजन

दायित्वों को लेकर लंबे वक्त से होमवर्क चल रहा है ऐसा माना जा रहा है कि 25 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के घर पर हुई मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई और फाइनल लिस्ट अब जेपी नड्डा तक पहुंचा दी गई है। मतलब आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही उत्तराखंड में दायित्व पाने की हरसत पाले नेताओं की उम्मीद पूरी हो सकती है, क्योंकि लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है लिहाजा बीजेपी अपने नेताओं को दायित्व देकर चुनावी समर में कूदना चाहेगी ताकि नेता और कार्यकर्ता पूरी मेहनत, लगन से काम में जुट जाएं।