13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट बोले आपदा में दिखाई दिया धामी का चमत्कारिक नेतृत्व

महेंद्र भट्ट बोले आपदा में दिखाई दिया धामी का चमत्कारिक नेतृत्व

अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मीडिया ग्रुप के सर्वे में सीएम पुष्कर धामी को पहली रैंकिंग मिलने को राज्य के लिए गौरव का विषय और जमीनी हकीकत बताया।

भट्ट ने कहा कि जोशीमठ आपदा से लेकर सिलक्यारा अथवा हाल ही मे राज्य मे आये धराली या थराली आपदा मे सीएम धामी ने सुव्यवस्थित और कम समय मे रेस्क्यू अभियान की अगुवाई की है। आपदा से पहले प्रबंधन और अग्रिम पंक्ति मे रहकर वह हर चुनौतियों से निपटने मे अब तक साबित करते रहे हैं। इसके अलावा उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा जनहित मे कई निर्णय देश भर मे मिशाल के तौर पर देखे गए है। उनके कई फैसलो का अन्य राज्यों ने भी अनुसरण किया है।

See also  रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी