9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट बोले जनता की अदालत में दोषी साबित हो चुके हैं हरीश रावत

महेंद्र भट्ट बोले जनता की अदालत में दोषी साबित हो चुके हैं हरीश रावत

उत्तराखंड भाजपा ने सीबीआई जांच को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की चिंता पर कटाक्ष किया कि कुछ गलत नहीं किया तो डरने की जरूरत नही। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने तंज किया कि इस पूरे प्रकरण में वादी प्रतिवादी दोनों एक ही पार्टी में हैं लेकिन सबूत जनता के सामने है। लिहाजा न्यायिक प्रक्रिया से पहले ही जनअदालत उन्हें दोषी करार दे चुकी है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, पूरी वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस मामले में भी जांच आगे बढ़ रही है। लिहाजा आरोपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम की चिंता और आरोप बेबुनियादी हैं। कहा, आईने की तरह यह बात साफ है कि यदि हरीश रावत ने कुछ भी गलत नहीं किया तो उन्हें किसी भी जांच से डरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। लेकिन वे जानते हैं कि वे दूध के धुले नहीं है और उनकी दाल भी पूरी तरह से काली है। यही वजह है कि किसी और से संबंधित मसले पर में सीबीआई सही लगती है और अपनी प्रकरण में खराब। इसलिए कभी वे सीबीआई की तारीफ करते हैं तो कभी उसे परेशान करने वाली एजेंसी बताते हैं।

See also  हिमालय निनाद उत्सव में शामिल हुए सीएम धामी

उन्होंने कहा 2016 में अपनी सरकार बचाने के लिए राज्य के संसाधनों को लूटने का लाइसेंस देते वे कैमरे पर दिखाई दिए। वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो भ्रष्टाचार का टॉप अप करने की अनुमति देते पाए गए। उन्होंने तंज किया कि आरोपी और आरोप लगाने वाले, दोनों एकसाथ कांग्रेस पार्टी में हैं। लिहाजा कांग्रेस सरकार होती तो मामला दबा दिया जाता । लेकिन इस पूरे प्रकरण में जनता इसमें असली पीड़ित और वादी है और भाजपा सरकार उनकी पैरोकार। इसलिए जनता के हक पर डाका डालने वाला कोई कितना भी बड़ा और शक्तिशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के पूर्णतया पालन करते हुए आरोपियों के दोषी साबित होने में अभी समय हो। लेकिन जनता की अदालत उन्हें पहले ही दोषी मान चुकी है, जिसके क्रम में उन्हें 2017 और 2022 की हार के साथ आजीवन राजनैतिक पराजय की सजा सुनाई का चुकी है।

See also  बेतालघाट में किसानों का प्रदर्शन, सिंचाई का पानी न मिलने पर खोला मोर्चा