जोशीमठ में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जनता के सामने आंसू बहाने लगे। जोशीमठ की जनसभा गृह मंत्री अमित शाह की कोटद्वार की जनसभा से ठीक पहले हुई। इस जनसभा में महेंद्र भट्ट अपने सम्बोधन के आखिरी क्षणों में लगभग रो ही पड़े। और काफी रुआंसे होकर जनता से BJP उम्मीदवार अनिल बलूनी को जिताने की अपील करने लगे।
कहने लगे, मेरी हाथ जोड़ के विनती है कि जोशीमठ से अनिल बलूनी को सर्वाधिक मतों से जिताना है। गला रुंध गया और भरभरायी आवाज से वोट मांग कर अपना भाषण झटके से समाप्त कर दिया।
बीजेपी कर रही बड़े बड़े दावे
उनके अचानक इस तरह रुआंसे होकर वोट मांगने की अपील को देख मौजूद लोग भी भौंचक रह गए। इस जनसभा में सीएम धामी भी मौजूद थे। भट्ट की बॉडी लैंग्वेज को लेकर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। पौड़ी लोकसभा में बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भण्डारी को तोड़ने के बाद कांग्रेस इस संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभाओं में एक में भी नहीं है। सभी विधायक अब भाजपा के हो गए हैं। जबकि नहीं,करीब 15 हजार से अधिक विपक्षियों को भाजपा में शामिल कराने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लाखों से जीत का दावा करते नहीं थक रहे थे।इन बड़े बड़े दावों के बीच संगठन अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भरी चुनावी जनसभा में जोशीमठ की जनता के सामने लगभग रोते हुए याचक की तरह वोट मांगना भी बड़ा मुद्दा बन गया है।
गौरतलब है कि जोशीमठ आपदा के समय स्थानीय लोगों ने अतुल सती के नेतृत्व में प्रचंड आंदोलन किया था। उंस दौरान महेंद्र भट्ट ने आंदोलनकारियों को माओवादी तक कह डाला था…
बहरहाल, भाजपा नेता के भावुक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रहा है। सभी पांचों सीटों को जीतने और 400 पार के दावे के बीच उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ में भरभराये रुंधे गले से निकली अपील को विपक्ष ने भुनाना शुरू कर दिया है..
More Stories
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग
यशपाल आर्य ने धामी सरकार के किस कदम को बता दिया राज्यहित के खिलाफ