24 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पहलगाम हमले को महेंद्र भट्ट ने बताया दुखद कहा करारा जवाब देगी सरकार

पहलगाम हमले को महेंद्र भट्ट ने बताया दुखद कहा करारा जवाब देगी सरकार

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण आतंकी हमले को दुखद और अक्षम्य बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोषियों को कठोरतम सजा देते हुए मोदी सरकार असल कसूरवारों को भी करारा जवाब देगी। वीर सैनिकों की भूमि उत्तराखंड की जनता, पीड़ितों की तकलीफ को महसूस कर सकती है और असीम दुख की घड़ी में पूरी तरह उनके साथ है।

उन्होंने अपने शोक संदेश में आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की दर्दनाक मृत्यु को अत्यंत व्यथित करने वाला कहा। उन्होंने इसे कायराना हमला बताते हुए मानवता के खिलाफ निंदनीय और अमानवीय कृत्य बताया है। वहीं जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और सभी घायलों के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ्य होने होने की कामना की। सरकार द्वारा सेना और स्थानीय प्रशासन की प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने की सीएम पोर्टल और घोषणाओं की समीक्षा

उन्होंने कहा, आतंकवाद न केवल संस्कृति और शांति, बल्कि मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर भी आघात करता है। जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की ऐसी आतंकी साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार इस कुकृत्य का करारा और निर्णायक ज़बाब अवश्य देगी । वहीं जो मानवता के दुश्मन इस जघन्य कृत्य के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और कठोरतम सजा दी जाएगी। आतंकवादियों और देश विरोधियों के नापाक एजेंडा को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। देश एकजुट होकर पीएम मोदी के साथ है और आतंकवाद से लड़ने के संकल्प पर पहले से अधिक मजबूती से पलटवार करेगा।

See also  पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट पर पुलिस

उन्होंने कहा, वीर सैनिकों की भूमि, उत्तराखंड के लोग आतंकवाद के दंश को अक्सर झेलते रहे हैं। लिहाजा वे इस हमले में मृत लोगों के परिजनों की पीड़ा को अच्छी तरह महसूस कर सकते हैं। वहीं इन मानवता के हत्यारों और देश के दुश्मनों के खिलाफ किसी भी तरह की कठोरतम कार्यवाही में पूरी तरह मोदी सरकार के साथ है।