17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर बड़ा हमला

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर बड़ा हमला

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विपक्ष के दागियों की भाजपा मे शामिल होने पर कहा कि दाग धोने का काम न्यायालय करता है और भाजपा संस्कारवान बनाती है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर पर भ्रम फैलाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, वहीं तंज किया कि कांग्रेस भी जानती है, गारंटी सिर्फ मोदी की है, इसलिए घोषणा पत्र की तरह न्याय पत्र निकाल रही है।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों के जवाब मे कहा कि पहले भी प्रचार मे राहुल और उनके बड़े नेता आए तो कांग्रेस हाफ हो गई थी । अब राहुल के आने के बाद बची खुची कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी । जल्दी ही उनके नेताओं को भी इस सच्चाई का अहसास हो जाएगा ।

See also  PRSI के अधिवेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

भट्ट ने वाशिंग मशीन वाले आरोप पर सवाल किया कि जब तक पार्टी छोड़ने वाले उनके नेता कांग्रेस में रहते थे तो दागी नही थे और अब उन्हें अपने ही पुराने साथी उन्हें दागी नजर आ रहे हैं । मोदी और धामी के कार्यों से जो जन दबाव बन रहा है उसके कारण बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में आने से किसी का दाग नहीं धुलता है । दाग धोने का काम न्यायालय का है, भाजपा संस्कार, विचार देने का काम करती है और अपने साथ आए लोगों को संस्कारवान और जागरूक नागरिक बनाने का काम करती है ।

See also  PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा

कांग्रेस फैला रही भ्रम- महेंद्र भट्ट

अग्निवीर में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी अग्निवीर ने इस योजना की आलोचना नहीं की है । जबकि देवभूमि में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है जो भर्ती रैलियों में स्पष्ट नजर आता है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्पष्ट कर चुके हैं कि जैसे-जैसे योजना आगे बढ़ेगी इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे । कांग्रेस इस मुद्दे पर राष्ट्रहित के खिलाफ जाते हुए राजनीति करने का काम कर रहे हैं, वह भ्रम फैलाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । जहां तक सवाल सत्ता मे आने पर योजना वापस लेने वाले के कांग्रेसी वादे का है तो वह कभी संभव नही है क्योंकि कांग्रेस सत्ता में दूर दूर तक नही आने वाली है।

See also  कोटद्वार में फरार 2 वारंटी पुलिस ने किए गिरफ्तार

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि गारंटी सिर्फ मोदी की है, इसलिए न्याय और अलग अलग नामों से घोषणा पत्र जारी कर रही है । जनता कांग्रेस के वादों, संकल्पों और गारंटियों से विगत 60 वर्षों में बखूबी वाकिफ है लिहाजा वे उनके घोषणापत्र पर कतई भरोसा नही करने वाली है । मोदी जी ने पहले अपने संकल्पों को पूरा किया, फिर वादों को धरातल पर उतारा और आज वे उस मुकाम पर हैं जहां उनकी कही बातों को जनता गारंटी मानती है।