16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का हरीश रावत पर तीखा हमला

महेंद्र भट्ट का हरीश रावत पर तीखा हमला

उत्तराखंड बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा जनता के विवेक पर सवाल खड़ा करने को जनादेश का अपमान बताया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज कसते हुए कहा, जनता के आशीर्वाद से मोदी धामी का मैजिक सबने देखा है, लिहाजा अब कांग्रेसियों को अपनी नकारात्मक राजनीति और खामियों को दूर करने की जरूरत है।

मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने, हरदा के चुनाव परिणामों पर दिए बयान को “चेहरे की धूल हटाने के लिए, आइना साफ करने की कोशिश बताया”। उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि नेतृत्वविहीन और विचारहीन कांग्रेस पार्टी अब जनता से पूरी तरह कट गई है। यही वजह है कि अब उनके नेता मुद्दाविहीन होकर भ्रम और अफवाह फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। हरदा और उनके सहयोगी जिस यात्रा खंडित होने का भ्रम फैलाते हैं, जनता को उसमें बेहतर प्रबंधन से सफल और सुरक्षित यात्रा दिखाई देती है। जिससे साल दर साल अपनी बढ़ती आर्थिकी का उन्हें अहसास हो रहा है। वो खराब सड़कों का झूठ परोसते हैं, जबकि जनता आल वेदर रोड से आसान होते सफर का आनंद ले रही है। नकल माफियाओं को पनपाने वाले बेरोजगारी का राग अलाप रहे हैं, जबकि रिकॉड 19 हजार सरकारी नौकरी समेत लाखों रोजगार के अवसर युवाओं को मिले हैं। मंहगाई का झूठा रोना रोने वाले, प्रदेशवासियों की बढ़ती प्रति व्यक्ति आय से राज्य की समृद्धि दिखाई नहीं देती है।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, जनता को मोदी और धामी के काम आधारित मैजिक पर भरोसा है, लिहाजा उन्हें जनादेश की स्वीकार लेना चाहिए। और कांग्रेस को जनता के निर्णय कर सवाल खड़ा करने के बजाय अपनी पार्टी की नकारात्मक एवं सनातन विरोधी राजनीति पर विचार कर राज्य के विकास के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, यह जनादेश न किसी पार्टी के पक्ष में हैं न विरोध में। जबकि प्रदेश की देवतुल्य जनता का मत, विकसित उत्तराखंड निर्माण के पक्ष में है, जिसके लिए अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको एकजुट प्रयास करने की जरूरत है।