17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एलटी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, करन माहरा बोले हक दिलाने के लिए लड़ेंगे हर संभव लड़ाई

एलटी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, करन माहरा बोले हक दिलाने के लिए लड़ेंगे हर संभव लड़ाई

पिछले कई महीनों से अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन देने शिक्षा निदेशालय पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करं माहरा व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आन्दोलंतरत अभ्यर्थियों को आश्वाशन दिया कि वे उनकी अति शीघ्र नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वे बहुत व्यथित हैं कि यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित 1352 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं और सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है जिसके कारण आज इतनी बरसात के मौसम में खुले असमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को सड़क पर धरने में बैठना पड़ रहा है। माहरा ने कहा कि वे उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे।

See also  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनरत एलटी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश कांग्रेस उनके एक सूत्री मुद्दे पर सड़क सदन व न्यायालय हर जगह पूरी ताकत किस्त खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी २५ जुलाई को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में उनके मामले की पैरवी राज्य सरकार के महाधिवक्ता पूरी तत्परता से करें इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार के न्याय विभाग व मुख्य सचिव से भी आग्रह करेगी व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क में भी लड़ने को तैयार है। धस्माना ने कहा कि अगर 28 जुलाई को भी  मामला नहीं सुलझा तो पार्टी के विधानमंडल दल में इस मुद्दे को रखा जाएगा जिससे। विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में पार्टी युद्ध पर सदन में सरकार से सवाल पूछे और सरकार पर सदमे दबाव बनाया जाए।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल,जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थिय उपस्थित रहे।