केदारनाथ उपचुनाव के नतीजों को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं नतीजों से पहले कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कार्यकर्ताओं और जनता को संदेश दिया है। मनोज रावत ने लिखा है
प्रिय केदारनाथ विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं, कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, और हमारे शीर्ष नेतृत्व,मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस संघर्ष में सहयोग और समर्थन दिया। आपकी मेहनत और समर्पण ने इस धर्मयुद्ध में मेरी ताकत को कई गुना बढ़ाया। बाबा केदार और आप सभी का आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणा और संबल बना।
चुनाव प्रचार की व्यस्तताओं के चलते कई शुभचिंतकों और समर्थकों से व्यक्तिगत संपर्क नहीं कर पाया, आपसे संवाद करने में कुछ कमी रह गई। इसके लिए मैं आपसे विनम्र खेद व्यक्त करता हूं।
आपकी अटूट आस्था और समर्थन ने मुझे और हमारे समृद्ध केदारनाथ क्षेत्र को धामी सरकार और भाजपा सरकार के खिलाफ इस धर्मयुद्ध में मजबूती प्रदान की। आपके मत रूपी आशीर्वाद ने हमारे इस अभियान को शक्ति और दिशा दी है।
आइए, बाबा केदार के आशीर्वाद और आपके विश्वास के साथ हम एक नए, उज्ज्वल और समृद्ध केदारनाथ के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करें। चुनाव की आपाधापी के कारण शरीर अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है इससे आप कई लोगों से आज सम्पर्क नहीं कर पा रहा हूं इससे अनुग्रह रूप से आपका स्नेह नहीं ले पा रहा हूं।
धन्यवाद।
आपका अपना,
मनोज रावत
विधायक प्रत्याशी, 07 केदारनाथ विधानसभा, कांग्रेस पार्टी
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
देहरादून में मेयर चुनाव की हलचल तेज