30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूर्व विधायक मनोज रावत ने बीजेपी पर लगाया ‘डोबाल मॉडल’ से काम करने का आरोप

पूर्व विधायक मनोज रावत ने बीजेपी पर लगाया ‘डोबाल मॉडल’ से काम करने का आरोप

केदारनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने बीजेपी पर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। मनोज रावत ने कहा कि सत्ता दल राज्य में पंचायतों का हर तरह से अपहरण कर रहा है। त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में पदों को अपनी बांदी बनाने के लिए की गई भाजपा की हर तरकीब सालों तक लोगों को याद रहेंगी। प्रदेश की जनता ने मत सरकार के विरुद्ध दिया है लेकिन पदों पर सत्ता दल के लोग आसीन हो रहे हैं। आपदा से उत्तराखण्ड कराह रहा है लेकिन इनकी सत्ता पर कब्जा करने की हवस खत्म नहीं हो रही है।
हरिद्वार के पंचायत चुनावों से राज्य सरकार पंचायतों पर कब्जा करने के लिए पुलिस और प्रशासन का हर तरह से प्रयोग कर रही है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव भाजपा नहीं बल्कि प्रशासन और पुलिस लड़ी थी पुलिस के दम पर चुनावों और पंचायत पदों के अपहरण करने के इस मॉडल का नाम मैंने “डोबाल मॉडल” दिया था। उस समय यदि विपक्ष ने मिलकर विरोध किया होता तो सत्ता, पुलिस और प्रशासन इतना बेखौफ नहीं होता। प्रदेश के कम प्रतिभाशाली प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पास अच्छी पोस्टिंग पाने के लिए अच्छा प्रशासनिक अधिकारी या अच्छी पुलिसिंग करना नहीं बल्कि चुनावों का अपहरण करवाना ही एक तरीका रह गया है। केदारनाथ उपचुनाव में चुनाव का अपहरण करवाने के इनाम स्वरूप कई अधिकारी अच्छी पोस्टिंग के पुरस्कार का प्रसाद चख रहे हैं। इस चुनाव के बहाने हमारे सैकड़ों लोगों को पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों से फोन पर और रूबरू बात करने का सौभाग्य मिला था।
प्रदेश भर में ताकत का नंगा नाच करने वाली सरकार फिर रुद्रप्रयाग के मतदाताओं और नेताओं को भी डराने की कोशिश करते हुए अफवाहें फैला रही है। वो हमारे मतदाताओं को लूटने के लिए हर कुचक्र रच रहे हैं लेकिन हमारे मतदाता बेफिक्र हो कर भजन कर रहे हैं। कुचक्रों के रचनाकारों तुंगनाथ और मध्यमहेश्वर की भूमि के बीच तुम्हारी ताकत और षड्यंत्रों से मुकाबला करने के लिए हमारे पास भजन की शक्ति है। हम उसी के सहारे लड़ रहे हैं याद रखना अंतिम समय तक इस भूमि की पवित्रता का ध्यान रखते हुए लड़ेंगे।

See also  पिथौरागढ़ के मोस्टामानू महोत्सव में वर्चुअल शामिल हुए सीएम धामी