5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सतपाल महाराज पर मनोज रावत का तंज

सतपाल महाराज पर मनोज रावत का तंज

केदारनाथ उपचुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है। बीजेपी ने कल ही अपने 5 कैबिनेट मंत्री और दायित्वधारियों को उपचुनाव की ड्यूटी में तैनात किया है। बदरीनाथ उपचुनाव की हार के बाद केदारनाथ में भी बीजेपी को हार का डर सता रहा है इसीलिए मंत्रियों को केदारनाथ विधानसभा में ही डेरा डालने को कहा गया है। संगठनात्मक रूप से बीजेपी ने‌ 5 मंत्रियों को अलग अलग मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है। सतपाल महाराज भी मंडल प्रभारी बनाए गए हैं। महाराज आज केदारनाथ में 31 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इसी पर केदारनाथ सीट से कांग्रेस के टिकट के मजबूत दावेदार और पूर्व विधायक मनोज रावत ने तंज कसा है। मनोज रावत ने खुली चिट्ठी लिखकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

कांग्रेस नेता मनोज रावत की चिट्ठी

आदरणीय ,

सतपाल महाराज जी इन 5 छोटी और कुल 31 लाख की योजनाओं का भव्य शिलान्यास /उद्घाटन का हक तो माननीय जिला पंचायत सदस्यों का था। इन 5 में से चार योजनाएं जिस वार्ड की हैं वँहा से महिला सदस्य हैं। यदि वे उद्घाटन करती तो नारी शक्ति का सम्मान होता कुछ साल उनकी याद बची रहती। सच में हमारे जिले में तो माननीय जिला पंचायत सदस्य भी कभी इन योजनाओं का उद्घाटन नहीं करते हैं वे इन कामों को अपने कर्तब्य का हिस्सा समझ कर आगे बड़ जाते हैं।

See also  नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम

आपके पद की प्रतिष्ठा के अनुकूल तब अच्छा लगता यदि आप यदि लोक निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में अगस्त्यमुनि- बेडुबग्गड़ मोटर मार्ग के गंगानगर भूस्खलन पर मुख्यमंत्री की घोषणा के 5 करोड़ की प्रस्तावित योजना का शिलान्यास करते या जनता को ये बता पाते कि , वास्तव में इस घोषणा का वित्तीय स्वीकृति सहित शासनादेश जारी होकर काम कब शुरू होगा ? या माननीय मुख्यमंत्री जी की सैकड़ों पेंडिंग घोषणाओं की तरह यह भी केवल चुनावी घोषणा ही रह जायेगी।

आप यदि केदारनाथ विधानसभा के कई गांवों या तोकों की मांगों और जरूरत के अनुसार कुछ नई सड़कों /मिसिंग लिंक जिसमें दसज्यूला का मिसिंग लिंक भी एक है को वित्त सहित स्वीकृति दे देते तो ये आपके पद की गरिमा के अनुकूल होता। आप विधानसभा की दर्जनों खस्ता हाल सड़कों के लिए जीर्णोद्धार /डामरीकरण के लिए कुछ सार्थक करते तो जनता भी आपकी आभारी रहती।

See also  उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल

कुछ नहीं तो आप खस्ताहाल गुप्तकाशी-देवर मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए ही कुछ दे देते जिस पर आगे जाकर आप की या आपकी संस्था की भी जमीन है । आपकी तो दुनिया भर में जमीनें हैं लेकिन इस गड्ढा युक्त मोटर मार्ग पर बेरोजगार युवाओं ने दर्जनों होटल कर्जा लेकर बनाए हैं । आप कुछ दिन पहले खुद इस मार्ग पर गए थे , ऐसी गड्ढे वाली सड़क पर कौन पर्यटक जाएगा ? आप प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी हैं । लोगों ने कुछ दिन पहले देवर जाने पर आपको खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी ।

लेकिन सभी राज्य के जन प्रतिनिधि जानते हैं कि , ये आप लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहते हुए भी नहीं कर सकते क्योंकि आपके विभाग में सभी सड़कों की स्वीकृति संबंधित शक्ति का प्रयोग मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ही करते हैं। सड़कों और बड़ी योजनाओं का उद्घाटन भी विभागीय मंत्री के बजाय मुख्यमंत्री ही करेंगे , ऐसी चेतावनी देने वाली खबरें भी अखबारों में छपती रहती हैं।

See also  सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

ऐसे में आपके पास उद्घाटन के लिए जिला पंचायत की छोटी योजनाएं ही बच जाती हैं। यही हाल राज्य के सभी माननीय मंत्रियों का है , वे बेचारे अपने विभाग की बड़ी योजनाओं का उद्घाटन भी नहीं कर सकते । हमारी चिंता तो ये है कि , केवल 31 लाख की योजनाओं के इस उद्घाटन समारोह और इन विज्ञापनों पर खर्च होने वाला लाखों रुपया किस मद से आएगा?